यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणो में लिरिक्स - Yah Prem Sada Bharpur Rahe Hanuman Tumhare Charno Me Lyrics
यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणो में लिरिक्स
यह प्रेम सदा भरपूर रहे
हनुमान तुम्हारे चरणो में
यह अर्ज मेरी मंजूर रहे
हनुमान तुम्हारे चरणो में
यह प्रेम सदा भरपूर रहे
यह प्रेम सदा भरपूर रहे
निज जीवन की यह डोर तुम्हे
सौपी है दया कर इसको धरो
उद्धार करो ये दास पड़ा
हनुमान तुम्हारे चरणों में
यह प्रेम सदा भरपूर रहे
संसार मै देखा सार नहीं
तभी चरणों की शरण गई
भवबन्ध कटे ये विनती है
हनुमान तुम्हारे चरणों मै
यह प्रेम सदा भरपूर रहे
आँखों में तुम्हारा रूप रमे
मन ध्यान तुम्हारे में मगन रहे
धन अर्पित निज सब कर्म करे
हनुमान तुम्हारे चरणों मै
यह प्रेम सदा भरपूर रहे
यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणो में लिरिक्स
Yah Prem Sada Bharpur Rahe Hanuman Tumhare Charno Me Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें