चलो रे दीवानो भोले बाबा कि नगरिया लिरिक्स - Chalo Re Diwano Bhole Baba Ki Nagariya Lyrics
चलो रे दीवानो भोले बाबा कि नगरिया लिरिक्स
चलो रे दीवानो भोले बाबा कि नगरिया
वो तो दानी बड़े हैं वो दाता बड़े
मेंरे भोले बाबा भोले बाबा
मेंरे भोले बाबा भोले बाबा
चलो रे दीवानो....
बाबा है दुखियो के वाली
दर से ना जाये कोई खाली
कर दे दया भोले बाबा हरदम
कहता है हर एक सवाली हो
मुझपे भोले बाबा नजरे करम हो
हो जाये बेडा पार हो ..
चलो रे दीवानो...
हर दिल के राज जानते है बाबा
हर किसी को पहचानते है बाबा
जिसने जो भी माँगा है आकर
झोली भर देते है मेरे बाबा
और ना कोई ऐसा जग में
दुनिया में भगवान हो
चलो रे दीवानो......
Chalo re Diwano Chalo Bhole Baba Ki Nagariya lyrics
गायक - रंजीत ढोके
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें