जिस भजन में राम का नाम ना हो लिरिक्स - Jis Bhajan Me Ram KA naam Na Ho Lyrics
जिस भजन में राम का नाम ना हो लिरिक्स
जिस भजन में राम का नाम ना हो,उस भजन को गाना ना चाहिए।
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए।
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर ने घुमाना ना चाहिए॥
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।
जिस पिता ने हम को पाला है,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना चाहिए॥
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए।
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए॥
Jis Bhajan Me Ram KA naam Na Ho Us Bhajan Ko Gana Na Chahiye Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
Ankit
जवाब देंहटाएं