प्रभु हम पे कृपा करना लिरिक्स - Prabhu Hum Pe Kripa Karna Lyrics
प्रभु हम पे कृपा करना लिरिक्स
प्रभु हम पे कृपा करना प्रभु हमपे दया करना
वैकुंठ तो यही है हृदय में बसा रखना
तुम ही ने राग बनकर वीणा के तार बनकर
प्रगटो में नाथ मेरे हृदय में प्यार बनके
हरे रागिनी की धुन पे स्वर बनके उठा करना
प्रभु हम पे कृपा करना.........
नाचेंगे मोर बनके हे श्याम तेरे द्वारे
घनश्याम छाए रखना बंन करके मेघ सारे
अमृत की धार बंन कर प्यासो पर दया करना
प्रभु हम पे कृपा करना.........
तेरी वीयोग में हम दिन रात है उदासी
अपनी शरण में ले लो हे नाथ ब्रज के वासी
तुम सोहम शब्द बनकर प्राणों में रामा करना
प्रभु हम पे कृपा करना.........
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें