प्रभु हम पे कृपा करना लिरिक्स - Prabhu Hum Pe Kripa Karna Lyrics

प्रभु हम पे कृपा करना लिरिक्स

प्रभु हम पे कृपा करना प्रभु हमपे दया करना
वैकुंठ तो यही है हृदय में बसा रखना

तुम ही ने राग बनकर वीणा के तार बनकर
प्रगटो में नाथ मेरे हृदय में प्यार बनके
हरे रागिनी की धुन पे स्वर बनके उठा करना
प्रभु हम पे कृपा करना.........

नाचेंगे मोर बनके हे श्याम तेरे द्वारे
घनश्याम छाए रखना बंन करके मेघ सारे
अमृत की धार बंन कर प्यासो पर दया करना
प्रभु हम पे कृपा करना.........

तेरी वीयोग में हम दिन रात है उदासी
अपनी शरण में ले लो हे नाथ ब्रज के वासी
तुम सोहम शब्द बनकर प्राणों में रामा करना
प्रभु हम पे कृपा करना.........

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics