भोले शंकर दानी तू जग का विधाता है लिरिक्स - Bhole Shankar Dani Tu Jag Ka Vidhata Hai Lyrics

भोले शंकर दानी तू जग का विधाता है लिरिक्स

भोले शंकर दानी,तू जग का विधाता है,
अपने भक्तो का तू,अपने भक्तो का तू,
बस दीन दाता है,
भोलें शंकर दानी,तू जग का विधाता है।।

जब दुनिया सोती है, तब तू ही जगता है,
जग का पालन पोषण, बस भोला करता है,
भक्तों के कष्टों को,भक्तों के कष्टों को,
तू दूर भगाता है,
भोलें शंकर दानी,तू जग का विधाता है।।

कोई दूध से नहलाए,जल कोई चढ़ा जाए,
कोई उख का जल सींचे,कोई भंग पीला जाए,
कोई आक धतूरे का, कोई आक धतूरे का,
तुझे भोग लगाता है,
भोलें शंकर दानी,तू जग का विधाता है।।

किस्मत ही बदल डाले,जो नाम जपे तेरा,
आफत से तू टाले,जो ध्यान धरे तेरा,
चरणों में ‘हर्ष’ तेरे,चरणों में ‘हर्ष’ तेरे,
ये शीश झुकाता है,
भोलें शंकर दानी,तू जग का विधाता है।।

भोले शंकर दानी,तू जग का विधाता है,
अपने भक्तो का तू,अपने भक्तो का तू,
बस दीन दाता है,
भोलें शंकर दानी,तू जग का विधाता है।।,

भोले शंकर दानी तू जग का विधाता है लिरिक्स 
Bhole Shankar Dani Tu Jag Ka Vidhata Hai Lyrics

ऐसे ही सुन्दर नये भक्ति भजन के लिरिक्स आप यहां पर देख सखते है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )