गणपति पधारे है बजने दे ढोल लिरिक्स - Ganpati Padhare Hai Bajane de Dhol Lyrics
गणपति पधारे है बजने दे ढोल लिरिक्स
धरती ने किया है श्रृंगारहरयाली छायी है अपार
रिमझिम बारिश की फुहार
देवा का आया त्यौहार
गणपति पधारे है बजने दे ढोल
जय गणेश बोल भाई
जय गणेश बोल भाई
झूमे धरती और गगन
देवा की भक्ति में है सब मगन
रिद्धि सिद्धि साथ लिए आये गणराजा
भरदेंगे झोली जो मांगना है आजा
गणपति पधारे है बजने दे ढोल
जय गणेश बोल भाई
जय गणेश बोल भाई
कोई उडाये रे गुलाल
कोई लाये पूजा की थाल
कोई लाये मोदक कोई फुल माला
सब डूबे भक्ति गोरा हो या काला
गणपति पधारे है बजने दे ढोल
जय गणेश बोल भाई
जय गणेश बोल भाई
गणपति पधारे है बजने दे ढोल लिरिक्स
Ganpati Padhare Hai Bajane de Dhol Lyrics
Suresh Puri
जवाब देंहटाएं