हरी ॐ साईं ॐ चंदन का तूने तिलक लगाया लिरिक्स - Hari om Sai om Chandan ka Tune Tilak Lagaya Lyrics

हरी ॐ  साईं ॐ चंदन का तूने तिलक लगाया लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - पंख होती तो उड़ आती रे

हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ, 

चंदन का तूने, तिलक लगाया, 
पानी से तूने, दीपक जलाया 
दूर से देखा तो, दीपक जला था , 
वो तो अपना, साई बाबा था,
शिर्डी के बाबा साईं रे, 
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ 
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ, 

काशी भी देखी, मथुरा भी देखा, 
शिरडी न देखी, तो क्या तूने देखा
दूर से देखा तो, पत्थर पड़ा था ,
वो तो अपना, साईं बाबा था,
शिर्डी के बाबा साईं रे
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ 
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ, 

तूँ है दाता, तूँ है विधाता, 
तूँ है पिता और, तुम्ही हो माता
तूने सब की, विगड़ी बनाई 
 मेरी भी विगड़ी, बना दे ओ साई,
शिर्डी के बाबा साईं रे
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ 
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ, 

सत्य पे चलना, तूने सिखाया, 
कौन है अपना, कौन पराया 
जीने की सच्ची, राह दिखाई 
भक्ति की मन में, ज्योत जलाई,
शिर्डी के बाबा साईं रे
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ 
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ, 

शिरडी को तूने, स्वर्ग बनाया, 
श्रद्धा सबूरी का, मंत्र सुनाया
तेरी महिमा, की है बलिहारी , 
पूज रहे तुझे, नर और नारी,
शिर्डी के बाबा साईं रे,
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ 
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ, 

अंधों को तूने, ज्योति दिलाई, 
भूखे को तूने, रोटी दिलाई 
कोढ़ी को तूने, काया दिलाई 
क्या कहूँ तेरी, लीला है न्यारी,
शिर्डी के बाबा साईं रे
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ 
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,

हरी ॐ  साईं ॐ चंदन का तूने तिलक लगाया लिरिक्स -  
Hari om Sai om Chandan ka Tune Tilak Lagaya Lyrics

Song

 Chandan ka Tune Tilak Lagaya

Singer

-  

Lyrics

-  

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )