हरी ॐ साईं ॐ चंदन का तूने तिलक लगाया लिरिक्स - Hari om Sai om Chandan ka Tune Tilak Lagaya Lyrics
हरी ॐ साईं ॐ चंदन का तूने तिलक लगाया लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - पंख होती तो उड़ आती रेहरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
चंदन का तूने, तिलक लगाया,
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
चंदन का तूने, तिलक लगाया,
पानी से तूने, दीपक जलाया
दूर से देखा तो, दीपक जला था ,
दूर से देखा तो, दीपक जला था ,
वो तो अपना, साई बाबा था,
शिर्डी के बाबा साईं रे,
शिर्डी के बाबा साईं रे,
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
काशी भी देखी, मथुरा भी देखा,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
काशी भी देखी, मथुरा भी देखा,
शिरडी न देखी, तो क्या तूने देखा
दूर से देखा तो, पत्थर पड़ा था ,
दूर से देखा तो, पत्थर पड़ा था ,
वो तो अपना, साईं बाबा था,
शिर्डी के बाबा साईं रे
शिर्डी के बाबा साईं रे
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
तूँ है दाता, तूँ है विधाता,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
तूँ है दाता, तूँ है विधाता,
तूँ है पिता और, तुम्ही हो माता
तूने सब की, विगड़ी बनाई
तूने सब की, विगड़ी बनाई
मेरी भी विगड़ी, बना दे ओ साई,
शिर्डी के बाबा साईं रे
शिर्डी के बाबा साईं रे
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
सत्य पे चलना, तूने सिखाया,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
सत्य पे चलना, तूने सिखाया,
कौन है अपना, कौन पराया
जीने की सच्ची, राह दिखाई
जीने की सच्ची, राह दिखाई
भक्ति की मन में, ज्योत जलाई,
शिर्डी के बाबा साईं रे
शिर्डी के बाबा साईं रे
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
शिरडी को तूने, स्वर्ग बनाया,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
शिरडी को तूने, स्वर्ग बनाया,
श्रद्धा सबूरी का, मंत्र सुनाया
तेरी महिमा, की है बलिहारी ,
तेरी महिमा, की है बलिहारी ,
पूज रहे तुझे, नर और नारी,
शिर्डी के बाबा साईं रे,
शिर्डी के बाबा साईं रे,
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
अंधों को तूने, ज्योति दिलाई,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
अंधों को तूने, ज्योति दिलाई,
भूखे को तूने, रोटी दिलाई
कोढ़ी को तूने, काया दिलाई
कोढ़ी को तूने, काया दिलाई
क्या कहूँ तेरी, लीला है न्यारी,
शिर्डी के बाबा साईं रे
शिर्डी के बाबा साईं रे
मुझे अपना रूप दिखायी दे,,,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
हरी ॐ, हरी ॐ, साईं ॐ, साईं ॐ
साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ, साईं ॐ,
हरी ॐ साईं ॐ चंदन का तूने तिलक लगाया लिरिक्स -
Hari om Sai om Chandan ka Tune Tilak Lagaya Lyrics
Song | - Chandan ka Tune Tilak Lagaya |
Singer | - |
Lyrics | - |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें