बनाएंगे मंदिर लिरिक्स - Banayenge Mandir Lyrics
बनाएंगे मंदिर लिरिक्स
बनाएंगे मंदिरकसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
सपना ये पूरा करके रहेंगे
सपना ये पूरा करके रहेंगे
हमने है मन में ठाना
हर हद को हम पार करेंगे
हर हद को हम पार करेंगे
देखेगा ये ज़माना
हम तेरे है दीवाने
हम तेरे है दीवाने
आये जलवा दिखने
मिटने न देंगे नाम
बनाएंगे मंदिर
मिटने न देंगे नाम
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
नस नस में जो खून बहे है
नस नस में जो खून बहे है
खून तुम्हारे नाम का
हिन्दू धरम का बच्चा बच्चा
हिन्दू धरम का बच्चा बच्चा
प्रभु तुम्हारे काम का
अब हमे नहीं होश
अब हमे नहीं होश
दिन में है जोश
अब कुछ भी हो अंजाम
जब तक मंदिर बने न तेरे
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
जब तक मंदिर बने न तेरे
चैन से न बैठेंगे
गोली खंजर कुछ भी चले हम
गोली खंजर कुछ भी चले हम
सिने पर झेलेंगे
हम सच्चे तेरे भक्त
हम सच्चे तेरे भक्त
बड़े इरादों के सख्त
ये पूरा करेंगे काम
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
बनाएंगे मंदिर लिरिक्स - Banayenge Mandir Lyrics
Song | - Banayenge Mandir Ram Pran se Pyara Hai |
Singer | - |
Lyrics | - |
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
Bharat ka baccha
जवाब देंहटाएं