जय गणेश जय महादेवा लिरिक्स - Jai Ganesh Jai Mahadeva Lyrics
जय गणेश जय महादेवा लिरिक्स
चिराग दिल के जलाओ बहुत अंधेरा है
मेरे भी घर आओ बहुत अंधेरा है
मेरे भी घर आओ बहुत अंधेरा है
जीने का सबक सीखा है
बाबा के फकीरों से
तकदीर झलकती है
हाथों की लकीरों से
साग ग ग साग ग ग साग सानी
नि नि रे रे नि नि रे रे
नि रे नि रे नि सा
आँख से आँसू झलक रहे है
मेरे स्वामी
तेरे चरणों मे ये तड़प रहे है
इनको छु कर पावन कर दे
मुझको भी दाता सदा सुहागन कर दे
अपनी दया से
मुझको भी दाता सदा सुहागन कर दे
दुनिया ताने मार रही है
दुखिया तुझको पुकार रही है
जग मे तेरा राज रहेगा
ना हम रहेंगे ना समाज रहेगा
औरत जो है माँ का रूप है
तेरी दया से ना कोई अब बांझ रहेगा
दुखियन पे कृपा करो
और करे तेरी सेवा
और करे तेरी सेवा
जय गणेश जय महादेवा
जय गणेश जय महादेवा
ओम नमो नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमो नमः
कह दिया कह दिया कह दिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मैंने मेरे दिल का वो सब कह दिया।
तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया,
तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मैंने मेरे दिल का वो सब कह दिया।
मैंने मेरे दिल का वो सब कह दिया।
तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया,
तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मैंने मेरे दिल का वो सब कह दिया।
जय गणेश जय महादेवा
जय गणेश जय महादेवा,
दुखियन पे कृपा करो
करे तेरी सेवा
करे तेरी सेवा
जय गणेश जय महादेवा
जो पार करे नईया वो पारवती मईया
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है
माँ बाप के दिल को जो शख्स दुखाता है
दुनियाँ मे मजे कर ले वहाँ पर नरक मे जाता है
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश.........
बहुत दूर से आया हूँ मै झोली खाली लाया हूँ मै
बाबा मेरी आस ना तोडो इस निर्धन से मुँह तो
ना मोडो मैने तेरा नाम लिया है अपने दिल को
तेरे नाम किया है आँख से आँसु झलक रहे है
तेरे चरनों मे तडप रहे है इनको छूकर पावन
कर दो मुझको भी बाबा सदा सुहागन कर दे
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश..........,
माता जाकी पार्वती
जो पार करे नैया वो पार्वती मैया
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है
माता जाकी पार्वती माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
कोई लाया फूल यहाँ, कोई लाया फूल यहाँ,
कोई लाया फूल की माला -
में निर्धन हूँ,
मैं क्या लाऊँ , में तेरे नाम का खाउँ,
कोई लाया फूल यहाँ
कोई लाया मेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
जो पार करे नईया वो पारवती मईया
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है
माँ बाप के दिल को जो शख्स दुखाता है
दुनियाँ मे मजे कर ले वहाँ पर नरक मे जाता है
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश.........
बहुत दूर से आया हूँ मै झोली खाली लाया हूँ मै
बाबा मेरी आस ना तोडो इस निर्धन से मुँह तो
ना मोडो मैने तेरा नाम लिया है अपने दिल को
तेरे नाम किया है आँख से आँसु झलक रहे है
तेरे चरनों मे तडप रहे है इनको छूकर पावन
कर दो मुझको भी बाबा सदा सुहागन कर दे
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश..........,
माता जाकी पार्वती
जो पार करे नैया वो पार्वती मैया
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है
माता जाकी पार्वती माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
कोई लाया फूल यहाँ, कोई लाया फूल यहाँ,
कोई लाया फूल की माला -
में निर्धन हूँ,
मैं क्या लाऊँ , में तेरे नाम का खाउँ,
कोई लाया फूल यहाँ
कोई लाया मेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
जय गणेश जय महादेवा लिरिक्स -
Jai Ganesh Jai Mahadeva Lyrics
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें