जय गणेश जय महादेवा लिरिक्स - Jai Ganesh Jai Mahadeva Lyrics

जय गणेश जय महादेवा लिरिक्स 

चिराग दिल के जलाओ बहुत अंधेरा है
मेरे भी घर आओ बहुत अंधेरा है 

जीने का सबक सीखा है 
बाबा के फकीरों से 
तकदीर झलकती है 
हाथों की लकीरों से

कह दिया कह दिया कह दिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मैंने मेरे दिल जो था वो सब कह दिया।

तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया,
तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मेने मेरे दिल जो था वो सब कह दिया

जय गणेश जय महादेवा 
जय गणेश जय महादेवा,
दुखियन पे कृपा करो
करे तेरी सेवा जय गणेश.......

जो पार करे नईया वो पारवती मईया
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है
माँ बाप के दिल को जो शख्स  दुखाता है
दुनियाँ मे मजे कर ले वहाँ पर नरक मे जाता है
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश.........

बहुत दूर से आया हूँ मै झोली खाली लाया हूँ मै
बाबा मेरी आस ना तोडो इस निर्धन से मुँह तो
ना मोडो मैने तेरा नाम लिया है अपने दिल को
तेरे नाम किया है आँख से आँसु झलक रहे है
तेरे चरनों मे तडप रहे है इनको छूकर पावन
कर दो मुझको भी बाबा सदा सुहागन कर दे
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश..........,

माता जाकी पार्वती 
जो पार करे नैया वो पार्वती मैया 
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है 
माता जाकी पार्वती माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो 
ओम नमो नमो नमो नमो नमो 

कोई लाया फूल यहाँ, कोई लाया फूल यहाँ,
कोई लाया फूल की माला -
में निर्धन हूँ,
मैं क्या लाऊँ , में तेरे नाम का खाउँ,
कोई लाया फूल यहाँ 
कोई लाया मेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो 
ओम नमो नमो नमो नमो नमो 

जय गणेश जय महादेवा लिरिक्स - 
Jai Ganesh Jai Mahadeva Lyrics


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics