इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स - Itani kirpa Saware banaye Rakhana Lyrics
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
मैं तेरा तू मेरा कान्हा,
तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पे लिख दी मैंने,
इस जीवन की बाजी,
लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे....
हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना,
भूल कभी ना जाना,
तेरे दर पे बना रहे बस,
मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे....
तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कही ना लागे,
फीका फीका ये जग सारा,
भजन भाव के आगे,
भजनों की इस भूख को जगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे....
जनम जनम तक तेरा मेरा,
साथ कभी ना छूटे,
टूट जाए साँसों की लड़िया,
तार कभी ना टूटे,
गोदी में इस दास को बिठाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे....
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स - Itani kirpa Saware banaye Rakhana Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
Comments
Post a Comment