खाली दामन तूने भर दिया लिरिक्स- Khali Daman Tune Bhar Diya Lyrics

खाली दामन तूने भर दिया लिरिक्स

|| शायरी  ||
तेरी चौखट पे खाली झोली मै लायी हूँ 
करम से मै इसको भरने आई हु

कौन कहता है मुकद्दर खराब है मेरा 
सच तो ये है के सबकुछ तुझी से पाई हु 
भजन

मुझको जो शौहरत मिली है 
हासिल वो तुमसे हुयी है 
है चेहरे की मुस्कान तुझसे माँ 
है वेदों की पहचान तुझसे माँ
हम मंगतो को सुल्तान कर दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया

तेरी नजरो से हम देखते दोजहां 
तुझसे बढ़कर कहाँ है कोई भी यंहा 
काम बनता है अपना तुझी से माँ 
छोड़ कर तेरे दर को हम जाये कहाँ 
कोई ना कर सका वो तूने कर दिया 
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया

जिंदगी का वजूद  तुझी से माँ 
हर किसी का वजूद तुझी से माँ 
बादशाहों का सर भी  झुका है यंहा 
गोद में तेरी खेले जमी आंसमा 
जो भी माँगा है मैने सबकुछ दिया 
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया

खाली दामन तूने भर दिया लिरिक्स- Khali Daman Tune Bhar Diya Lyrics

Bhakti Bhajan Song Details

Song

Khali Daman Tune Bhar Diya 

Singer

-  Riza khan, Bali thakre

Lyrics

-  Ashok Jharia Shafaq

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण58 हंसराज रघुवंशी के भजन51 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 भजन लिस्ट36 आरती35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन15 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics