खाली दामन तूने भर दिया लिरिक्स- Khali Daman Tune Bhar Diya Lyrics
खाली दामन तूने भर दिया लिरिक्स
|| शायरी ||
तेरी चौखट पे खाली झोली मै लायी हूँ
करम से मै इसको भरने आई हु
कौन कहता है मुकद्दर खराब है मेरा
सच तो ये है के सबकुछ तुझी से पाई हु
भजन
मुझको जो शौहरत मिली है
हासिल वो तुमसे हुयी है
है चेहरे की मुस्कान तुझसे माँ
है वेदों की पहचान तुझसे माँ
हम मंगतो को सुल्तान कर दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया
तेरी नजरो से हम देखते दोजहां
तुझसे बढ़कर कहाँ है कोई भी यंहा
काम बनता है अपना तुझी से माँ
छोड़ कर तेरे दर को हम जाये कहाँ
कोई ना कर सका वो तूने कर दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया
जिंदगी का वजूद तुझी से माँ
हर किसी का वजूद तुझी से माँ
बादशाहों का सर भी झुका है यंहा
गोद में तेरी खेले जमी आंसमा
जो भी माँगा है मैने सबकुछ दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया
खाली दामन तूने भर दिया लिरिक्स- Khali Daman Tune Bhar Diya Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
Song | - Khali Daman Tune Bhar Diya |
Singer | - Riza khan, Bali thakre |
Lyrics | - Ashok Jharia Shafaq |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें