मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स - Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरिया मेरे
हरी आ जाओ हरी आ जाओ
मेरी नैया लगा दो पार
हरी आ जाओ एक बार
तेरे बिन मेरा है कौन यहाँ,
मेरे नयना कब से तरस रहें,
प्रभु आ जाओ प्रभु आजाओं,
मेरा सच्चा मारग छूट गया,
तेरे बिन मेरा है कौन यहाँ,
प्रभु तुम्हें छोड़ मैं जाऊँ कहाँ,
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरिया मेरे,
मैंने जनम लिया ज़ग मे आया,
मैंने जनम लिया ज़ग मे आया,
तेरी कृपा से ये नर तन पाया,
तूने किए उपकार घनेरे,
तूने किए उपकार घनेरे,
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरिया मेरे,
मेरे नयना कब से तरस रहें,
सावन भादों हैं बरस रहे
अब छाये घनघोर अंधेरे,
अब छाये घनघोर अंधेरे,
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरिया मेरे,
प्रभु आ जाओ प्रभु आजाओं,
अब और न मुझको तरसाओं,
काटो जनम मरण के फेरे,
काटो जनम मरण के फेरे,
घनश्याम साँवरिया मेरे
जिस दिन से दुनियाँ में आया,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरिया मेरे,
जिस दिन से दुनियाँ में आया,
मैंने पल भर चैन नहीं पाया,
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे,
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे,
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरिया मेरे,
मेरा सच्चा मारग छूट गया,
मुझें पाँच लुटेरों ने लूट लिया
मैंने ज़तन किए बहुतेरे,
मैंने ज़तन किए बहुतेरे,
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरे सारे सहारे छूट गए,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरिया मेरे,
तुम भी गुरु मुझसे रूठ गये,
आओ करने दूर अंधेरे,
आओ करने दूर अंधेरे,
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स - Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
Comments
Post a Comment