मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स - Meri Akhiyo ke Samne Hi Rahana Lyrics
मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स
मेरी अंखियों के सामने ही रहनाओ शेरों वाली जगदम्बे
हम तो चाकर मैया
तेरे दरबार के
हो भूखे हैं हम तो मैया
हो भूखे हैं हम तो मैया
हो भूखे हैं हम तो मैया
बस तेरे प्यार के
बस तेरे प्यार के
मेरी अंखियों के सामने...
विनती हमारी भी
विनती हमारी भी
अब करो मंज़ूर माँ
हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी
हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी
करना ना दूर माँ
मेरी अंखियों के सामने...
मुझे जान के अपना बालक
मुझे जान के अपना बालक
सब भूल तू मेरी भुला देना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
आँचल में मुझे छिपा लेना
मेरी अंखियों के सामने...
तुम हो शिव जी की शक्ति
तुम हो शिव जी की शक्ति
मैया शेरों वाली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया
तुम हो काली
बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने....
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
हो जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने.....
मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स - Meri Akhiyo ke Samne Hi Rahana Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें