मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स - Meri Akhiyo ke Samne Hi Rahana Lyrics

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

हम तो चाकर मैया 
तेरे दरबार के
हो भूखे हैं हम तो मैया
हो भूखे हैं हम तो मैया
बस तेरे प्यार के
मेरी अंखियों के सामने...

विनती हमारी भी 
अब करो मंज़ूर माँ
हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी 
करना ना दूर माँ
मेरी अंखियों के सामने...

मुझे जान के अपना बालक 
सब भूल तू मेरी भुला देना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे 
आँचल में मुझे छिपा लेना
मेरी अंखियों के सामने...

तुम हो शिव जी की शक्ति 
मैया शेरों वाली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया 
तुम हो काली
बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने....

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
हो जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने.....

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स - Meri Akhiyo ke Samne Hi Rahana Lyrics 
Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Meri Akhiyo ke Samne Hi Rahana 

 Singer:- Lakhbir Singh Lakha

 Lyric  :-  

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics