मेरी भी अरज सुन ले लिरिक्स - Meri Bhi Aaraj Sun Lo Lyrics
मेरी भी अरज सुन ले लिरिक्स
दरबार तेरा मुझ से कभी छुट नहीं सकतातुम जिसको न चाहो वो कभी उठ नहीं सकता
लुट जाये जो अगर तेरे दरबार में मैय्या
दुनिया के लुटेरो से कभी लुट सकता
मेरी भी अरज सुन ले
दुनिया की सुनने ने वाली
तेरे दर पे आ गई हु
तेरे दर पे आ गई हु
जाऊ न हाथ खाली
मेरी भी अरज सुन ले
मेरी भी अरज सुन ले
दुनिया की सुनने वाली
दौलत न माल दे माँ
कौहर न लाल दे माँ
चरणों का फुल मेरी
चरणों का फुल मेरी
झोली में डाल दे माँ
मेरी भी लाज रख ले
मेरी भी लाज रख ले
दुनिया की रखने वाली
मेरी भी अरज सुन ले ....
हम तेरा नाम लेकर
बड़ते ही जा रहे है
हम को मिटाने वाले
खुद मुह की खा रहे है
हर दम है साथ मेरे
हर दम है साथ मेरे
मेंरी मैय्या शेरोवाली
मेरी भी अरज सुनले....
मेरी भी अरज सुनले....
दुनिया की ठोकरे रे
अब खाना नहीं ग्वारा
चौखट पे तेरी मेरा
चौखट पे तेरी मेरा
होता रहे गुजारा
एक मै ही क्या ये दुनिया
एक मै ही क्या ये दुनिया
तेरे दर की है सवाली
मेरी भी अरज सुन ले .....
मेरी भी अरज सुन ले .....
मेरी भी अरज सुन ले लिरिक्स - Meri Bhi Aaraj Sun Lo Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
|
|
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें