सपने मे मेरे सांवरा आता कभी कभी लिरिक्स - Sapane Me Mere Saware Aata Kabhi Kabhi Lyrics
सपने मे मेरे सांवरा आता कभी कभी लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - मिलती है जिन्दगी मे मोहब्बत कभी कभी
सपने मे मेरे सांवरा आता कभी कभी
सहलाते अपने हाथ मेरे मस्तक कभी कभी
क्या सोचता है बावरे जब मै हूं तेरे साथ
डरने की कोई बात नही जानू मै सारी बात
आती है तेरे जीवन मे बंधन कभी कभी।।
भरोसा है मुझको श्याम पे छोङू ना तेरा साथ
कहीं गिर न जाऊं जीवन मे थामे है मेरा हाथ
मन मे बसी है श्याम की सूरत अभी अभी।।
जब तक रहूं मै सांवरा, करता रहूं भजन
किरपा तेरी बनी रहे, नतमस्तक तेरी शरण
जब भी बुलाऊं सावरां, देखूं तेरी छवी।।
सपने मे मेरे सांवरा आता कभी कभी लिरिक्स - Sapane Me Mere Saware Aata Kabhi Kabhi Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें