थोड़ा ध्यान लगा साईं दौड़े दौड़े आएंगे लिरिक्स - Thoda Dhyan Laga Sai Daude Chale Aayenge Lyrics
थोड़ा ध्यान लगा साईं दौड़े दौड़े आएंगे लिरिक्स
थोड़ा ध्यान लगा,साईं दौड़े दौड़े आएंगे,
हैं राम रमिया वो,
तुझे गले से लगाएंगे
अखियाँ मन की खोल,
तुझको दर्शन वो कराएंगे,
तुझे गले से लगाएंगे
तुझे गले से लगाएंगे
हैं राम रमिया वो,
हैं कृष्ण कन्हैया वो,
वही मेरा साईं है
सत्कर्म राहों पे चलना सीखाते वो,
वही जगदीश हैं
प्रेम से पुकार तेरे पाप को जलाएंगे,
प्रेम से पुकार तेरे पाप को जलाएंगे,
तुझे गले से लगाएंगे
थोड़ा ध्यान लगा...
किरपा की छाया में
थोड़ा ध्यान लगा...
किरपा की छाया में
बिठाएंगे तुझको,
कहाँ तुम जावोगे
उनकी दया दृष्टि जब जब पड़ेगी
उनकी दया दृष्टि जब जब पड़ेगी
तुम यह भव तर जावोगे
ऐसा है विशवास मन में ज्योत जगायेंगे,
ऐसा है विशवास मन में ज्योत जगायेंगे,
तुझे गले से लगाएंगे
थोड़ा ध्यान लगा...
मुनिओं ने ऋषिओं ने,
थोड़ा ध्यान लगा...
मुनिओं ने ऋषिओं ने,
गुरु शिष्य महिमा का,
किया गुणगान है
साईं के चरणो में, झुकती सकल सृष्टि,
साईं के चरणो में, झुकती सकल सृष्टि,
झुके भगवान है।
महिमा है अपार, सत्य की राह वो दिखलाएंगे,
महिमा है अपार, सत्य की राह वो दिखलाएंगे,
तुझे गले से लगाएंगे
थोड़ा ध्यान लगा...
थोड़ा ध्यान लगा...
थोड़ा ध्यान लगा साईं दौड़े दौड़े आएंगे लिरिक्स - Thoda Dhyan Laga Sai Daude Chale Aayenge Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें