श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर लिरिक्स - Shree Radhe Mohe Braj Ko Banayiyo Mor Lyrics
श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर लिरिक्स
श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर,नाचूँ ता ता थई थई,
मैं नाचूँ ता ता थई थई,
श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर,
मैं नाचूँ ता ता थई थई।
चाहे मुझे कुंजन को बन्दर बनइयों,
बन्दर भी निधिवन के अन्दर बनइयों,
गोकुल को बनइयों ढ़ोर,
नाचूँ ता ता थई थई,
श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर,
नाचूँ ता ता थई थई,
नाचूँ ता ता थई थई,
ता ता थई थई,
मैं नाचूँ ता ता थई थई,
चाहे मुझे गलियन को कुकर बनइयो,
कुकर बनइयो भक्त द्वारन फिरइयो,
वन में घुसने ना दूँ चोर,
नाचूँ ता-ता थई थई,
मैं नाचूँ ता ता थई थई,
श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर,
नाचूँ ता ता थई थई,
ता ता थई थई,
मैं नाचूँ ता ता थई थई,
चाहे मुझे धूल हु बनइयो वृन्दावन की,
श्री वृन्दावन की बिहारी के चरण की,
जहाँ खेलें नित्य किशोर,
नाचूँ ता ता थई थई,
मैं नाचूँ ता ता थई थई,
श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर,
नाचूँ ता ता थई थई,
ता ता थई थई,
मैं नाचूँ ता ता थई थई,
चाहे मुझे घुंगरुं या पायल बनइयो,
अपने ही रस का पागल बनइयो,
तेरे बंधू प्रेम की डोर,
नाचूँ ता ता थई थई,
मैं नाचूँ ता ता थई थई,
श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर,
नाचूँ ता ता थई थई,
ता ता थई थई,
मैं नाचूँ ता ता थई थई,
श्री राधे मोहे बृज को बनइयों मोर लिरिक्स - Shree Radhe Mohe Braj Ko Banayiyo Mor Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें