अरे रे मेरी जान है राधा लिरिक्स - Are Re Meri Jaan Hai Radha Lyrics

अरे रे मेरी जान है राधा 
तेरे पे क़ुरबान मै राधा 
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै

जब भी बने तू राधा श्याम बनूंगा
तेरे बिना आधा सुबह शाम कहूँगा
आसमान से राधा राधा नाम कहूँगा
अरे रे मेरी जान है राधा....

सुंदर नैन विशाल मोहिनी सूरत प्यारी है
कितनी ग्वालन गोपियन तू सबसे न्यारी है
तुम बिन रास रचाऊ कैसे जानत सारी है
शाम के दिल की रानी तू बरसाने वाली है
अरे रे मेरी जान है राधा.....

तेरा ही तो नाम पुकारे बंसी गोरी री
दुनिया भी पहचाने राधा महक तोरी री
तूने किस नैनन से मेरी जान ही चोरी री
कैसी जोड़ी किसन करा राधा गोरी री
अरे रे मेरी जान है राधा.....

हिचकी आए राधा तेरी याद सताती है
यमुना की लहरों में तेरी झलक सी आती है
सज धज के सखियों मे तू पनघट जाती है
सूखी धरती मे भी प्रीत की कमल खिलाती है
अरे रे मेरी जान है राधा.....

जब भी बने तू राधा शाम बनूंगा
जब भी बने तू सीता राम बनूंगा
तेरे बिना आधा सुबह ओ शाम कहूँगा
आसमान से राधा राधा नाम कहूँगा
अरे रे मेरी जान है राधा.....

अरे रे मेरी जान है राधा लिरिक्स - Are Re Meri Jaan Hai Radha Lyrics


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Are Re Meri Jaan Hai Radha

 Singer:-  Raju Punjabi

 Lyrics  :- Raju Punjabi

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics