कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन लिरिक्स - Kajrare Mote Mote Tere Nain Lyrics
कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन लिरिक्स
मोटे मोटे नैनन के तू,मीठे मीठे बैनन के तू
काजल के कोरे, ओये...
सांवरी सलोनी सूरत के तू,
प्यारी प्यारी मोहनी मूरत के तू ॥
कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये
प्यारी प्यारी मोहनी मूरत के तू ॥
कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये
ओये होए ओये
बांके बिहारी कजरारे
मोटे मोटे तेरे नैन
नजर ना लग जाये
ओये होए ओये..
काजल के कोरे, ओये...
मेरा जिगर मरोड़े, ओये...
रंग रस में भोरे, ओये...
बलिहारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये
आँखों का काजल, ओये...
मेरा जिगर है घायल, ओये...
तेरे प्यार मैं पागल,ओये...
कर डारि रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
आँखों का काजल, ओये...
मेरा जिगर है घायल, ओये...
तेरे प्यार मैं पागल,ओये...
कर डारि रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये
तेरे मुकुट की लटकन, ओये...
तेरे अधर की मुस्कान, ओये...
गिरवह की मटकन,ओये...
बलिहारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
तेरे मुकुट की लटकन, ओये...
तेरे अधर की मुस्कान, ओये...
गिरवह की मटकन,ओये...
बलिहारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये
तेरी रीत है टेढ़ी,
तेरी प्रीत है टेढ़ी,
तेरी जीत है टेढ़ी,
में तो हारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
तेरी रीत है टेढ़ी,
तेरी प्रीत है टेढ़ी,
तेरी जीत है टेढ़ी,
में तो हारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये
Bhakti Bhajan Song Details
Comments
Post a Comment