ज़रा इतना बता दे कान्हा लिरिक्स - Jara Itana Bata De Kanha Lyrics
ज़रा इतना बता दे कान्हा लिरिक्स
ज़रा इतना बता दे कान्हा,कि तेरा रंग काला क्यों,
काला होकर भी जग से,
इतना निराला क्यों,
मैंने काली रात में जन्म लिया,
मैंने काली रात में जन्म लिया,
मैंने काली गाय का दूध पीया,
कज़रे का रंग भी काला,
कज़रे का रंग भी काला,
कमली का रंग भी काला,
रातों का रंग भी काला,
रातों का रंग भी काला,
गायों का रंग भी काला,
इसलिए मैं काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा,
इसलिए मैं काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों,
मैंने काली पूतना को मार दिया,
मैंने काली पूतना को मार दिया,
मैंने कालिया फन पर नाच किया,
पूतना का रंग भी काला,
पूतना का रंग भी काला,
नागों का रंग भी काला,
इसलिए मैं काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा,
इसलिए मैं काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों,
सखी रोज़ ही मुझे बुलाती है,
सखी रोज़ ही मुझे बुलाती है,
और माखन मिश्री खिलाती है,
सखिओं का मन भी काला,
सखिओं का मन भी काला,
नजरें का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा,
इसी लिए मै काला,
ज़रा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों,
और काला होकर भी जग से,
इतना निराला क्यों,
ज़रा इतना बता दे कान्हा,
ज़रा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों
ज़रा इतना बता दे कान्हा लिरिक्स - Jara Itana Bata De Kanha Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें