तेरा नाम आये मेरे काम लिरिक्स - Tera Naam Aaye Mere Kaam Lyrics
तेरा नाम आये मेरे काम लिरिक्स
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे कामसाई राम साई राम बोलो बोलो साई राम,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आउ नैनं की किवड़ियाँ से मन के आंगन में
आये जो साई तो कुछ देर तो आराम करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
वैष्णो देवी कभी जाये कभी काशी में,
सुबह मथुरा में रहे शिरडी में हम श्याम करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
अपने बाबा पे तन को मन को और धन को वारे,
जो भी हम सेवा करे सेवा वो निष्काम करे,
और कुछ आता नहीं आउ यही काम करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
साई भगतो की तमना है के शिरडी जा कर,
हयात साई के चरणों में ही विश्राम करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आउ नैनं की किवड़ियाँ से मन के आंगन में
आये जो साई तो कुछ देर तो आराम करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
वैष्णो देवी कभी जाये कभी काशी में,
सुबह मथुरा में रहे शिरडी में हम श्याम करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
अपने बाबा पे तन को मन को और धन को वारे,
जो भी हम सेवा करे सेवा वो निष्काम करे,
और कुछ आता नहीं आउ यही काम करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
साई भगतो की तमना है के शिरडी जा कर,
हयात साई के चरणों में ही विश्राम करे,
और कुछ आता नहीं आओ यही काम कारे,
आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
तेरा नाम आये मेरे काम लिरिक्स - Tera Naam Aaye Mere Kaam Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details ( sai Bhajan )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें