आसमान से फूलों की बरसात हो गई लिरिक्स - Aasman Se Foolon Ki Barsat Ho Gyai Lyrics

आसमान से फूलों की बरसात हो गई लिरिक्स

आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मैया जी शादी शंकर से हो गई,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,

गंगा कहे मैं बड़ी, यमुना कहे मैं बड़ी,
काहे की बड़ी मेरी जटा में पड़ी,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
मेरी मैया जी शादी शंकर से हो गई,

चंदा कहे मैं बड़ा, सूरज कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े, मेरे माथे पे सजे,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,

डमरुँ कहे मैं बड़ा, त्रिशूल कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे हाथों में पड़े,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,

बाघंबर कहे मैं बड़ा, भभूति कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े, मेरे अंगों में पड़े,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,

नाग कहे मैं बड़ा, नागिन कहें मैं बड़ी,
काहे के बड़े, मेरे गले में पड़े,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,

संत कहे मैं बड़ा, भक्त कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े,मेरे द्वारे पे खड़े,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मैया जी शादी शंकर से हो गई,
मेरी मैया जी शादी भोले से हो गई,

Title - Aasman Se Foolon Ki Barsaat Ho Gayi 
Singer - Meenakshi Mukesh 
Artist - Pallavi Narang 
Lyrics & Composer - Traditional

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List