और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई लिरिक्स - Aur Kuch Naa Tamanna Meri Mujhe Shyam Chaukhat Teri Mil Gayi Lyrics

और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई लिरिक्स 

फ़िल्मी तर्ज - जीता था जिसके लिए 

खुशियों से झोली भरी 
ज़िंदगी ये संवर सी गई
और कुछ ना तमन्ना मेरी 
मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई

दुनिया थी रूठी हर आस टूटी 
कोई ना अपना रहा
कमज़ोर था दिल हर पग पे मुश्किल 
कोई ना सपना रहा
बिन पानी मछली सी हालत मेरी हो गई
और कुछ ना तमन्ना मेरी 
मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई

रो रो के सबने हर बात पूछी 
पीछे से हँसते रहे
घनघोर ग़म के छाये थे बादल 
मुझपे बरसते रहे
तक़दीर की जैसे चाबी मेरी खो गई
और कुछ ना तमन्ना मेरी 
मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई

रेहमत शिखा पे रखना सदा तुम 
इतनी से अरदास है
बनकर के साया संग तुम चलोगे 
दिल में ये विश्वास है
सोनी की ये ज़िन्दगी अब तेर हो गई
और कुछ ना तमन्ना मेरी 
मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई



Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Tamanna

 Singer:-  Shikha Bhargav

 Lyrics  :- Rakesh Soni

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )