बम भोले बम भोले बोलो बम बम लिरिक्स - Bam Bhole Bam Bhole Bolo Bam Bam Lyrics
बम भोले बम भोले बोलो बम बम लिरिक्स
बम भोले बम भोलेबोलो बम बम
बम भोले बम भोले
बोलो बम बम
बोलो बम बम
यही वो तंत्र है यही वो मन्त्र है
प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम
कभी योगी कभी भोगी
कभी बाल ब्रम्हचारी
कभी आदि देव
महादेव त्रिपुरारी
कभी शंकर
कभी शम्भू
कभी बोले भंडारी
कभी बोले भंडारी
नाम है अनंत तोरे
जग बलीहारी
शिव का नाम लो
सुबह शाम लो
गाते रहो जब तक है दम
सुबह शाम लो
गाते रहो जब तक है दम
बम भोले बम भोले
बोलो बम बम
दक्ष प्रजापति जब हुंकार
तिरशूल से शीश उतारा
माफ़ी मांगी होश में आओ
बकरे का जब शीश लगायो
आशुतोष भोले बाबा भये परसन
बकरे ने मुख से जो बोली बम बम
बम भोले बम भोले
बोलो बम बम
कला तित कल्याण कल्पान्त कारी
सदा सन्त दानंद दाता पुरारी
चिता नन्द समहोह मोहे परारी
परती परती परदु मन मंतरी
ध्यान लगाई के ज्योत जलाई के
ध्यान लगाई के ज्योत जलाई के
शिव को पुकारते चलो जी हर दम
बम भोले बम भोले
बोलो बम बम
खेल रही है जटा गंगा
बाजे डमरू पिकर भंगा
खप्पर खाल बगम्बर अंगा
मेरो भोला मस्त मलंगा
गुरु दासः मांगे तेरी नज़ारे करम
बम भोले बम भोले
बोलो बम बम
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें