बस इतनी कृपा करना मेरा वक्त सुधर जाये लिरिक्स - Bas itani Kripa Karna Mera wakt Sudhar Jaye Lyrics
बस इतनी कृपा करना मेरा वक्त सुधर जाये लिरिक्स
कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारीतो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी
गरीबों के दिल में जगह तुम ना पाते
तो किस दिल में होती इबादत तुम्हारी
बस इतनी कृपा करना
मेरा वक्त सुधर जाये
उज्जैन में पहुंचु तो
महाकाल नजर आए
करता तुम ही हो बाबा
भरता तो नहीं हो बाबा
भिकारी हूं चौखट का
और तुम हो मेरे दाता
मेरी दुआओं में
इतना तो असर आए
मैं दुख में जो रहूं तो
बाबा को खबर जाए
उज्जैन में पहुंचु तो
महाकाल नजर आए
दर्शन को तेरे बाबा
लम्बी लगी कतारें
हर एक नजर बाबा
राह तेरी निहारे
देखु जिधर जिधर भी
सब तेरे ही गुण गाए
ऐसे कर्म करूं मैं
बाबा को पसंद आए
उज्जैन में पहुंचु तो
महाकाल नजर आए
हर लेते सबकी चिंता
मेरे चिंतामन गणेशा
हरसिद्धि मां पूरी करें
भक्तों के मन की मनशा
काल भैरव बाबा की
कृपा बड़ी बरसाए
मिल जाए प्यार सब का
चमत्कार यह हो जाए
बस इतनी कृपा करना
मेरा वक्त सुधर जाये
Bhakti Bhajan Song Details
7723848681
ReplyDelete