भोले का ले ले नाम तू लिरिक्स - Bhole Ka Le Le Naam Tu Lyrics
भोले का ले ले नाम तू लिरिक्स
बम बम बम बमभोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
दुख भरी जिंदगी में चाहे जो आराम तू
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
कांटों भरी राहों में भी फूल खिल जाएंगे
मन के अंधेरों को उजाले मिल जाएंगे
सुखों के भंडार भी पा लेगा बिना दाम तो
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
बम बम बम बम
जग से ना हारेगा ना हाथ पसारेगा
सच्चे दिल से तू उसे जब भी पुकारेगा
अंग संग पाएगा भोले को सुबह शाम तो
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
बम बम बम बम
पार मनवीरा के उसी के संग जोड़ दे
जिंदगी की डोर तू उसी के हाथों छोड़ दे
किया कर दास नित उसे प्रणाम तो
भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू
बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें