डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में लिरिक्स - Dam Dam Damaru Baje Mere Bhole Ke Darbar Me Lyrics

डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में लिरिक्स

डम डम डमरू बाजे
मेरे भोले के दरबार में
कण कण में बसते है
भोले बाबा संसार में

जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..

वो शम्भू है वो शंकर है
उनसे ही तो धरती अम्बर है
वो भक्तो का रखवाला है
वो है तो ये जग में उजाला है

जिसे डर नहीं भुजाल का
ओ भक्त है महाकाल का
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..

हो मेरे दिल में हमेशा
तेरा वास रहे
मेरे सर पे हमेशा
तेरे हाथ रहे

हो मेरी मंजिल हो चाहे
कितनी मुश्किल
महाकाल हमेशा
मेरे साथ रहे

हो बात मेरी छोटी
पर मन है मेरा शिवाला
बाण मुझे क्या मारे
महाकाल है रखवाला

जो करता तिलक भस्म का
ओ भक्त है महाकाल का
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..

डम डम डमरू बाजे
मेरे भोले के दरबार में
कण कण में बसते है
भोले बाबा संसार में

जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-   Dam Dam Damaru Baje Mere Bhole Ke Darbar Me

 Singer:-  kinjal Dave

 Lyrics  :- 


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics