दिल दिया मैंने उस साँवरे को लिरिक्स - Dil Diya Maine Us Savare Ko Lyrics

दिल दिया मैंने उस साँवरे को लिरिक्स

दिल दिया मैंने उस साँवरे को,
दिल के अरमान सँवरने लगे हैं,
अब किसी की जरुरत नहीं है,
दिन अच्छे गुजरने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,

उसको देखा नहीं मैंने अब तक,
उसकी सूरत तो दिल में बसी है,
नाम सुनते ही मिलता सकूँ है,
नैनों में सिमटने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,

उसकी मुस्कान है ऐसी जालिम,
मैंने दुनियाँ से ऐसा सुना है,
अब तो जीना है उसकी ही हो के,
हम दीवाने से होने लगे हैं,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,

जादू कर ऐसा दिल को चुरा ले,
दिल किया मैंने उसके हवाले,
"गिन्नी "को बाँटता है खजाने,
झोलियाँ हम भी भरने लगे है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Dil Diya Maine Us Savare Ko

 Singer:- Ginny Kaur

 Lyrics  :- Ginny Kaur

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics