एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है लिरिक्स - Ek Baat Mujhe Ye Kehni Hai Meri Baba Se Ye Arji Hai Lyrics
एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है लिरिक्स
एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी हैएक कीर्तन मेरे घर पर हो मेरी बाबा से अर्ज़ी है
जिस दिन कीर्तन होगा श्याम हर गली से भक्तां आएंगे
हर गली महकेगी फूलों से इस घर को खाटू बनाएंगे
फूलों के वर्षा कर देंगे और इत्र खूब बरसायेंगे
एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी है
जिस दिन कीर्तन होगा श्याम श्रृंगार तेरा करवाएंगे
बड़े भाव से तुझको रिझाएंगे और तेरी आरती जाएंगे
तुम माल खज़ाना भर देना झोली हम फैलाएंगे
एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी है
नेरे श्याम ज़रा इनको देखो तेरे प्रेमी अर्ज़ी लगाते हैं
हर घर में एक दिन कीर्तन हो अर्ज़ी ये गिरीश लगाते हैं
एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है
एक कीर्तन मेरे घर पर हो बाकि बाबा की मर्ज़ी है
बाकी फिर तेरी मर्ज़ी है ...
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें