एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है लिरिक्स - Ek Baat Mujhe Ye Kehni Hai Meri Baba Se Ye Arji Hai Lyrics

एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है लिरिक्स

एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी है
एक कीर्तन मेरे घर पर हो मेरी बाबा से अर्ज़ी है

जिस  दिन कीर्तन होगा श्याम हर गली से भक्तां आएंगे
हर गली महकेगी फूलों से इस घर को खाटू बनाएंगे 
फूलों के वर्षा कर देंगे और इत्र खूब बरसायेंगे
एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी है

जिस दिन कीर्तन होगा श्याम श्रृंगार तेरा करवाएंगे
बड़े भाव से तुझको रिझाएंगे और तेरी आरती जाएंगे
तुम माल खज़ाना भर देना झोली हम फैलाएंगे
एक बात मुझे ये केहनी है मैंने बाबा से कह दी है

नेरे श्याम ज़रा इनको देखो तेरे प्रेमी अर्ज़ी लगाते हैं
हर घर में एक दिन कीर्तन हो अर्ज़ी ये गिरीश लगाते हैं
एक बात मुझे ये केहनी है मेरी बाबा से अर्ज़ी है
एक कीर्तन मेरे घर पर हो बाकि बाबा की मर्ज़ी है

बाकी फिर तेरी मर्ज़ी है ...

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Ek Baat Mujhe Ye Kehni Hai Meri Baba Se Ye Arji Hai

 Singer:-  Sonu Garg, Girish Agarwal

 Lyrics  :-  Girish Agarwal

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics