इस मतलब की दुनिया में लिरिक्स - Is Matalab Ki Duniya Me Lyrics

इस मतलब की दुनिया में  लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - भला किसी का कर ना सको तो 

इस मतलब की दुनिया में 
कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं 

इस मतलब की दुनिया में 
कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं 
देख बना कर श्याम को साथी, 
इनसे सच्चा यार नहीं 

भले ही मूरत बनकर कर बैठा, 
पर है तेरे साथ खड़ा
आए संकट जब भी तुझ पर, 
तुम से पहले श्याम लड़ा...
लौटा हो मायूस कभी कोई 
यह ऐसा दरबार नहीं 
देख बना कर श्याम को साथी, 
इनसे सच्चा यार नहीं 

जिसने शीश का दान दीया हो 
उनको तुम क्या परखोगे
जो ना कृपा इनकी हो तो 
पानी को भी तरसोगे..
मोह माया से रिझता हो यह, 
ऐसा साहूकार नहीं
देख बना कर श्याम को साथी, 
इनसे सच्चा यार नहीं -

कहता राज के दुख मैं अपना, 
धीरज ना खोना प्यारे
कहीं और ना जाना तुम बस, 
इनसे ही कहना प्यारे
कहता राज के दुख मैं अपना, 
धीरज ना खोना प्यारे
कहीं और ना जाना तुम बस, 
इनसे ही कहना प्यारे

श्याम को जिसने जीत लिया, 
कभी होती उसकी हार नहीं
श्याम को जिसने जीत लिया, 
कभी होती उसकी हार नहीं
देख बना कर श्याम को साथी, 
इनसे सच्चा यार नहीं

इस मतलब की दुनिया में 
कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं 
देख बना कर श्याम को साथी, 
इनसे सच्चा यार नहीं 
देख बना कर श्याम को साथी, 
इनसे सच्चा यार नहीं -



Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Is Matalab Ki Duniya Me

 Singer:-  Raj Pareek

 Lyrics  :- Raj Pareek

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List