जब तक साँसे चलेंगी मुझको दर पे बुलाना लिरिक्स - Jab Tak Sanse Chalegi Mujhko Dar Pe Bulana Lyrics

जब तक साँसे चलेंगी मुझको दर पे बुलाना लिरिक्स

तू ही है बस सहारा मेरा
तुझसे ही है गुज़ारा मेरा
दिल का मेरे है अरमां यही
छूटे न बस ये द्वारा तेरा

जब तक साँसे चलेंगी , 
मुझको दर पे बुलाना
भूलो को तुम भूलो मेरी 
मुझे ना भूलाना

मेरा मुझमें तो कुछ भी नही
जो भी है तेरी सौग़ात है
मेरी आँखो में है जो नमी
तेरी कृपा की बरसात है
जब भी कभी मैं भटकूँ 
मुझको राहा दिखाना
भूलों को तुम भूलो 
मेरी मुझे ना भूलना

तेरे उपकार कितने कहूँ
उनको ना मैं चुका पाऊँगा
माँ की ममता और बाबुल सा प्यार
तेरा कैसे भूला पाउंग्ग
मुझसे निभे ना चाहे,
पर तुम मुझे निभाना
भूलों को तुम भूलो मेरी 
मुझे ना भूलना

दर जो छुटा तुम्हारा प्रभु
होगा कैसे गुजारा प्रभु
सोनू कोई ना अपनायेगा
तुमने गर जो बिसारा प्रभु
तुझ बिन पड़े जो जीना, 
वो दिन नही दिखाना
भूलों को तुम भूलो..


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Jab Tak Sanse Chalegi

 Singer:- Vasundhara Sharma ,Rajni Rajasthani

 Lyrics  :- Aaditya modi

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics