जब तक सांसें चलेंगी तुझको चाहूंगा यार लिरिक्स - Jab Tak Sanse Chalegi Tujhko Chahunga Yaar Lyrics
जब तक सांसें चलेंगी तुझको चाहूंगा यार लिरिक्स
मेरी हर सांस हर वक्त तेरा ही नाम लेती हैकमबक्त सिर्फ तू ही मेरे दिल में रहती है
मेरी तकदीर का आईना
तुझसे ही ऐ मेरे हमसफ़र
रब्ब से है ये गुजारिश मेरी
तुझको लग जाए मेरी उमर
जब तक सांसें चलेंगी
तुझको चाहूंगा यार
मर भी गया तो भी तुझे
करुंगा मैं प्यार
मर भी गया तो भी तुझे
करुंगा मैं प्यार
जब तक सांसें चलेंगी
तुझको चाहूंगा यार
तुझसे लागी है ऐसी लगन
बिरहा में जल रहा है ये मन
मैं अधूरा हूं तेरे बिना
जैसे दिल के बिना धड़कन
जब तक सांसें चलेंगी
तुझको चाहूंगा यार
मर भी गया तो भी तुझे
करुंगा मैं प्यार
Bhakti Bhajan Song Details
Comments
Post a Comment