जहाँ जुटेंगे श्याम के प्रेमी लिरिक्स - Jaha Jutenge Shyam Ke Premi Lyrics
जहाँ जुटेंगे श्याम के प्रेमी लिरिक्स
जहाँ जुटेंगे श्याम के प्रेमीकरेंगे प्रेम पुकार
आएंगे जय हो आएंगे जय हो
आएंगे सांवलिया सरकार
कोई करेगा श्याम से बतिया
ज्योत जगावे कोई रतिया
भजन भाव से कोई रिझावे
कोई करे मनुहार
आएंगे सांवलिया सरकार
कोई भगत की सेवा करेगा
कोई छप्पन भोग धरेगा
कोई डुलावे चंवर श्याम के
कोई करे जयकार
आएंगे सांवलिया सरकार
नाच नाच कोई श्याम रिझावे
कोई संवारिये को सजावे
किस्मत को अपनी चमकावे
होव हर्ष अपार
आएंगे सांवलिया सरकार
अपनी अपनी सेवा देंगे
नैनो से दिल की कह देंगे
अंश सुनाई होगी सबकी
पूरा है एतबार
आएंगे सांवलिया सरकार
आएंगे जय हो आएंगे जय हो
आएंगे सांवलिया सरकार
कोई करेगा श्याम से बतिया
ज्योत जगावे कोई रतिया
भजन भाव से कोई रिझावे
कोई करे मनुहार
आएंगे सांवलिया सरकार
कोई भगत की सेवा करेगा
कोई छप्पन भोग धरेगा
कोई डुलावे चंवर श्याम के
कोई करे जयकार
आएंगे सांवलिया सरकार
नाच नाच कोई श्याम रिझावे
कोई संवारिये को सजावे
किस्मत को अपनी चमकावे
होव हर्ष अपार
आएंगे सांवलिया सरकार
अपनी अपनी सेवा देंगे
नैनो से दिल की कह देंगे
अंश सुनाई होगी सबकी
पूरा है एतबार
आएंगे सांवलिया सरकार
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें