महफ़िल है श्याम आपकी महफ़िल में आइये ज़रा लिरिक्स - Mahfil Hai Shyam Aapki Mahfil Me aayiye Jara Lyrics
महफ़िल है श्याम आपकी महफ़िल में आइये ज़रा लिरिक्स
महफ़िल है श्याम आपकी महफ़िल में आइये ज़रापलकें बिछाए बैठे हैं कुछ तो फरमाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी...........
यूँ तो हैं लाखों कलियाँ फिर भी सूना है ये चमन
चरणों में लगा खाटू की मिटटी तो लाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी...........
नादानियों पे मेरी करते हमेशा पर्दा तुम
परदे की हो गई आदत पर्दा हटाइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी............
तोहफे में तुम्हे देते अम्बार आंसुओं भरा
उस पर ये तुमसे कहते हैं अजी मुस्कुराइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी............
घडी इंतज़ार की अब बेसब्र हो रही है
बैठा है राज चरणों में यूँ ना सताइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी............
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें