मेरे आँगन में तुलसी लहराये रे लिरिक्स - Mere Aangan Me Tulsi Lehraye Re Lyrics
मेरे आँगन में तुलसी लहराये रे लिरिक्स
लहर लहर लहराए रेमेरे आँगन कि तुलसी
इस तुलसी में क्या क्या गुण है
कहो क्या क्या गुण है
बोलो क्या क्या गुण है
ये तो हवा में खुशबु फैलाये रे
मेरे आँगन कि तुलसी
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
इस तुलसी में क्या क्या गुण है
कहो क्या क्या गुण है
बोलो क्या क्या गुण है
ये तो मंदिर कि शोभा बढ़ाये रे
मेरे आँगन कि तुलसी
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
इस तुलसी में क्या क्या गुण है
कहो क्या क्या गुण है
बोलो क्या क्या गुण है
तुलसी बिन प्रभु भोग न पाये रे
मेरे आँगन कि तुलसी
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
इस तुलसी में क्या क्या गुण है
कहो क्या क्या गुण है
बोलो क्या क्या गुण है
ये तो भक्तो के मन को भाए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
लहर लहर लहराए रे
मेरे आँगन कि तुलसी
Song - Mere Aangan Me Tulsi Lehraye Re
Artist - Preeti
Singer - Meenakshi Mukesh
Nice.. Jay mataji
जवाब देंहटाएंJay. Ho
जवाब देंहटाएं