मेरे बांके बिहारी नन्दलाल मोहना लिरिक्स - Mere Banke Bihari Nandlal Mohana Lyrics
मेरे बांके बिहारी नन्दलाल मोहना लिरिक्स
श्री राधे श्री राधे
मेरे बांके बिहारी,
नन्दलाल मोहना
तो पे वारी वारी जाऊ,
मेरे श्याम सोहना
मेरे बांके बिहारी
सिर पर सोना मुकुट बिराजे,
गल वैजयंती माला साजे
तेरे दर्शन पाऊं,
हर बार मोहना
तो पे वारी वारी जाऊं,
मेरे श्याम सोहना
मेरे बांके बिहारी
वृंदावन ब्रज की राजधानी,
जहाँ बेस ठाकुर ठकुरानी
वृन्दावन पाऊं निज वास मोहना
तो पे वारी वारी जाऊं,
मेरे श्याम सोहना
मेरे बांके बिहारी
कुञ्ज बिहारी श्री हर दासी,
करुणा कर दो श्याम ज़रा सी
तेरा हेमंत गाये गुणगान मोहना
तो पे वारी वारी जाऊं,
मेरे श्याम सोहना
मेरे बांके बिहारी
नन्दलाल मोहना
तो पे वारी वारी जाऊ,
मेरे श्याम सोहना
मेरे बांके बिहारी
सिर पर सोना मुकुट बिराजे,
गल वैजयंती माला साजे
तेरे दर्शन पाऊं,
हर बार मोहना
तो पे वारी वारी जाऊं,
मेरे श्याम सोहना
मेरे बांके बिहारी
वृंदावन ब्रज की राजधानी,
जहाँ बेस ठाकुर ठकुरानी
वृन्दावन पाऊं निज वास मोहना
तो पे वारी वारी जाऊं,
मेरे श्याम सोहना
मेरे बांके बिहारी
कुञ्ज बिहारी श्री हर दासी,
करुणा कर दो श्याम ज़रा सी
तेरा हेमंत गाये गुणगान मोहना
तो पे वारी वारी जाऊं,
मेरे श्याम सोहना
मेरे बांके बिहारी
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें