मेरे श्याम का जग दीवाना है लिरिक्स - Mere Shayam Ka Jag Deewana Hai Lyrics

मेरे श्याम का जग दीवाना है लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - ये चाँद कोई दीवाना है 

मेरे श्याम का जग दीवाना है
यह जग का सेठ पुराना है

भक्तों के सागे सारी रात यह जागे
कीर्तन का यह तो बहाना है, दीवाना है
मेरे श्याम का जग दीवाना है

तेरे नैन कटीले कजरारे
है मोर मुकुट तू सिर धारे
मुस्कान ये तेरी पागल कर डाले
खुशियों का श्याम ठिकाना है, दीवाना है

मन मस्त मगन हो जाएगा
भजनों में तेरे खो जाएगा
दरबार तुम्हारा बड़ा अलग नजारा
कहता यह सारा जमाना है , दीवाना है

है तुमसे बड़ा ना चोर कोई
मेरा दर्द ना जाने और कोई
मेरे सपनों में आकर मेरे दिल को चुराया
राधा का श्याम दीवाना है दीवाना है

जिस दिन से तुझको बाबा देखा है
उस दिन से मैंने यह जाना है
तू मेरे लिए है मैं तेरे लिए हूं
लगता है रिश्ता पुराना है दीवाना है

मेरे श्याम का जग दीवाना है ....

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Mere Shyam Ka Jag Deewana Hai

 Singer:-   Tatsha Gupta, Pintu Sharma

 Lyrics  :-  Pintu Sharma


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics