मुझे अपने ही रंग में रंगले लिरिक्स - Mujhe Apne Hi Rang Me Rangle Lyrics

मुझे अपने ही रंग में रंगले लिरिक्स

मुझे अपने ही रंग में रंगले 
मेरे यार सांवरे
मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे

ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया 
उतरे ना जनम जनम तक
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया 
मेरे सारे बदन पर
मुझे अपना बना के देखो 
इक बार सांवरे मेरे यार सांवरे..

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया, 
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी
बीत जाए चाहे सारी उमरिया
लाल ना रंगाऊं मैं तो हरी ना रंगाऊ, 
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया
ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे 
धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया
जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो 
ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी 
श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया
मेरे जीवन की नैया लगा जा उस पास सांवरे

भव सागर में ऐ मनमोहन माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे मुरली मधुर बजाना
मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे

रैन चडी रसूल की, रंग मौला के हाथ
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे धन धन उसके भाग
जो तू मांगे रंग की रंगाई तो मेरा जोबन गिरवी रख ले
पर अपनी पगड़िया मोरी चुनरिया एक ही रंग में रंग ले
तेरे रंग तेरी आशकी जर्रोर रंग लाएगी
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से,
रंग तेरे प्यार का यह मुझ पे चढाएगी
मुझे अपना बना के देखो एक बार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे

प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी निभ जाए मरते दम तक
इस के सिवा ना तुझ से चाह ना कुछ माँगा अबतक
मेरे काहना तुझ बिन जीना बेकार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे



Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Mujhe Apne Hi Rang Me Rangle

 Singer:-  Poonam Didi

 Lyrics  :- ravi ji ,billu ji

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics