नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते लिरिक्स - Nazar Me Rahte Ho Magar Tum Nazar Nahi Aate Lyrics

नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते लिरिक्स

नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पार तुम नही आते
नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
सांसो की हर दूर पुकारे सांवरिया
नैना तुझको ही डुँदे है सांवरिया

तू जो नैनो मे अजाए मेरे सांवरिया
नैनो को बंद करलू सांवरिया

इधर नही आते संवरे
इधर नही आते
इधर नही आते संवरे
इधर नही आते

ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पार तुम नही आते
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पार तुम नही आते

नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
होता है आभाष तुम्हारा सांवरिया
लगता है तू पास खड़ा है सांवरिया

गिरने के पहले ही सम्हलो गे
हम को यकीन है सांवरिया
मेहर नही करते
क्यू तुम मेहर नही करते
संवरे मेहर नही करते

ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पार तुम नही आते
नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
रीवा तेरा नाम जपे है सांवरिया

हर पल तेरी राह ताकते है सांवरिया
तेरे आने की आस लिए दिल मे
तक तक राह टके है सांवरिया
खबर नही लेते हमारी खबर नही लेते
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पार तुम नही आते

नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Nazar Me Rahte Ho Magar Tum Nazar Nahi Aate

 Singer:-  Kamlesh Deepak Drolia

 Lyrics  :-  Kamlesh Deepak Drolia

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List