ओ साँवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है लिरिक्स - O Saware Data Mere Tera Shukriya Hai Lyrics
ओ साँवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है लिरिक्स
मुझे जो भी कुछ मिला है,
तुमने ही सब दिया है,
ओ सांवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है,
ओ सांवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है,
मेरी कुछ भी ना औकात थी,
बिगड़ी मेरी हर एक बात थी,
ऐसा मुझपे करम कर दिया,
खुशियों की मुझको सौगात दी,
हर एक विपदा मेरी,
को तुमने हर लिया है,
ओ सांवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है,
मेरी हर एक जरुरत प्रभु,
आपने पूरी कर दी प्रभु,
मांगने भी ना मुझको दिया,
पहले ही झोली भर दी प्रभु,
तेरा ही दिया मैंने,
प्रभु खाया और पिया है,
ओ सांवरे दाता मेरे,
ओ सांवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है,
तेरे काबिल कहाँ मैं हरि,
फिर भी तुमने है करुणा करी,
हर जनम बस करते रहे,
चित्र विचित्र तेरी नौकरी,
हमें वृन्दावन बसा के,
उपकार ये किया है,
ओ सांवरे दाता मेरे,
ओ सांवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है,
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें