रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा लिरिक्स - Rishta Tu Bana Le Shyam Se Aaram Payega Lyrics

रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा लिरिक्स

तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा, 
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,

ये ऐसा सच्चा साथी हर दुःख में साथ निभाए,
इस जग में हार गया जो उसे बढ़ कर गले लगाए,
जब ठुकरा देगी दुनिया यही साथ आएगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,

ये अहिलवती का लाल हारे का बना सहारा
दिया शीश दान नटवर को पर माँ का वचन न टाला,
तिहु लोक में ऐसा दानी न कोई और पायेगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा....

श्री कृष्णा का हाल न पूछो किया कैसा छाल ये है,
जहर जहर बहते थे आब्स बस इतना ही कह पाए,
मेरे नाम से तू कलियुग में पहचान जायेगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,

खाटू में जो भी आता मेरे श्याम से नज़र मिलता,
वो श्याम दीवाना होकर बस इसमें ही खो जाता,
तू आज अमन इसे धयले भव पर जायेगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,

तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा .
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Rishta Tu Bana Le Shyam Se Aaram Payega

 Singer:- Mukesh Bagda

 Lyrics  :- Aman

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics