सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा लिरिक्स - Sawariya Tu Wada Kar Mera Hath Naa Chhodna Lyrics
सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - मै तेरी हो गयी या
तेरा साथ प्रभु मुझको हर साथ से प्यारा है
बस इतना ही मुझे कहना है, तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर
सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना छोड़ेगा
उस ताल में नाचूंगा जिस ताल नचाए तू
उस हाल में रह लूंगा जिस हाल मैं चाहे तू....
तेरे हाथ यह डोरी है प्रभु हम कठपुतली है
तेरे बिन जीवन मेरा जैसे जल बिन मछली है
बस इतना ही मुझे कहना है,
तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर
सांवरे तू वादा कर
सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना छोड़ेगा
तेरे साथ बिना प्यारे कुछ कर नहीं पाऊंगा
गर रूठ गया जो तू तो मैं मर जाऊंगा........
मेरे जीवन की बाबा इतनी सी हकीकत है
सांसो से भी ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है
बस इतना ही मुझे कहना है,
तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर
सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना छोड़ेगा
तुमसे ही प्रीत मेरी तू ही सच्चा यारा है.......
सांवरे तू वादा कर
सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना छोड़ेगा
तुमसे ही प्रीत मेरी तू ही सच्चा यारा है.......
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें