सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा लिरिक्स - Sawariya Tu Wada Kar Mera Hath Naa Chhodna Lyrics

सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - मै तेरी हो गयी या 

तुमसे ही प्रीत मेरी तू ही सच्चा यारा है
तेरा साथ प्रभु मुझको हर साथ से प्यारा है
बस इतना ही मुझे कहना है, तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर

सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना छोड़ेगा

उस ताल में नाचूंगा जिस ताल नचाए तू
उस हाल में रह लूंगा जिस हाल मैं चाहे तू....
तेरे हाथ यह डोरी है प्रभु हम कठपुतली है
तेरे बिन जीवन मेरा जैसे जल बिन मछली है
बस इतना ही मुझे कहना है, 
तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर

सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना छोड़ेगा

तेरे साथ बिना प्यारे कुछ कर नहीं पाऊंगा
गर रूठ गया जो तू तो मैं मर जाऊंगा........
मेरे जीवन की बाबा इतनी सी हकीकत है
सांसो से भी ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है
बस इतना ही मुझे कहना है, 
तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर

सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना छोड़ेगा
तुमसे ही प्रीत मेरी तू ही सच्चा यारा है.......



Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Sanware Tu Vada Kar

 Singer:-  Sheetal Pandey

 Lyrics  :- Aaditya Modi "Sonu"

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics