तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो लिरिक्स - Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो लिरिक्स
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही होतुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं
दया की दृष्टि, सदा ही रखना
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें