आँख में अंसुवन धार लिरिक्स - Aankh Me Ansuwan Dhaar Lyrics
आँख में अंसुवन धार लिरिक्स
आँख में अंसुवन धार अब जग से गया मैं हारतू है मेरा आधार सुना तू बड़ा दयालु है
श्याम तू बड़ा दयालु है
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है
तेरी नज़रों में मेरी गिनती है एक ही तुझसे विनती
करूँ सेवा जीवन भर तेरा बहुत बड़ा दरबार
आँख में अंसुवन धार ....
सारा जग है ये धोखा बस तुझपे एक भरोसा
हारे को तू जिताये तेरी बहुत बड़ी सरकार
आँख में अंसुवन धार ....
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है
दुनिया ने मुझे रुलाया तब तूने दर पे बुलाया
जीवन में मेरे लिए दिया तूने ये उपहार
आँख में अंसुवन धार ....
इस जग ने जिसे सताया बाबा पलकों पे बिठाया
पायल की नैया की ये श्याम है पतवार
आँख में अंसुवन धार
bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें