दर्द किसको दिखाऊं सावरिया लिरिक्स - Dard Kisko Dikhau Sawariya Lyrics

दर्द किसको दिखाऊं सावरिया लिरिक्स

दर्द किसको दिखाऊं कन्हैयाँ,
श्याम, श्याम मेरे श्याम,
कोई हमदर्द तुमसा नहीं है,
दुनियाँ वाले नमक है छिड़कते,
कोई मरहम लगाता नहीं हैं,
दर्द किसको दिखाऊँ कन्हैयाँ,
कोई हमदर्द तुमसा नहीं है।

किसको बैरी कहूँ किसको अपना,
झूठें वादे है सारे ये सपना,
अब तो कहने में आती शर्म हैं,
रिश्ते नाते ये सारे भरम हैं,
देख ख़ुशियाँ मेरी जिंदगी की,
रास अपनों को आती नहीं है,
दर्द किसको दिखाऊँ कन्हैयाँ,
कोई हमदर्द तुमसा नहीं है।

ठोकरों पर है ठोकर खाया,
जब भी दिल दुसरो से लगाया,
हर कदम पे है सबने गिराया,
सबने स्वार्थ का रिश्ता निभाया,
तुझसे नैनां लड़ाना कन्हैया,
दुनिया वालो को भाता नहीं है,
दर्द किसको दिखाऊँ कन्हैयाँ,
कोई हमदर्द तुमसा नहीं है।

दर्द किसको दिखाऊँ कन्हैयाँ,
कोई हमदर्द तुमसा नहीं है,
दुनिया वाले नमक है छिड़कते,
कोई मरहम लगाता नहीं है,
दर्द किसको दिखाऊँ कन्हैयाँ,
कोई हमदर्द तुमसा नहीं है।


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Dard Kisko Dikhau Sawariya

 Singer:- Raju Singh Anuragi

 Lyrics  :- Raju Singh Anuragi


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics