गिरधर तेरे चरणों में हर सांस गुज़र जाए लिरिक्स - Girdhar Tere Charno Me Har Sans Gujar Jaye Lyrics
गिरधर तेरे चरणों में हर सांस गुज़र जाए लिरिक्स
गिरधर तेरे चरणों में हर सांस गुज़र जाएजिस सांस तुझे भूलूँ वो सांस ठहर जाए
गिरधर तेरे चरणों में.................
सब छोड़ के मोह माया एक तुझ संग प्यार रहे
दुनिया का भरोसा क्या तेरा एतबार रहे
एक तू ही तो है अपना बन के ना मुकर जाए
जिस सांस तुझे भूलूँ वो सांस ठहर जाए
गिरधर तेरे चरणों में.................
तुझे चाहने वाले को चाहत ना रही कोई
तुझे भूलने वाले को राहत ना रही कोई
तुझे पा कर भुला दे जो इंसान वो किधर जाए
जिस सांस तुझे भूलूँ वो सांस ठहर जाए
गिरधर तेरे चरणों में.................
मुझे तेरा सहारा है , मैं और किधर जाऊं
तू है तो विवेक भी है , बिन तेरे मैं मर जाऊं
क्या मोल शरीरों के गर आत्मा मर जाए
जिस सांस तुझे भूलूँ वो सांस ठहर जाए
गिरधर तेरे चरणों में.................
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें