हे श्याम तू जो रूठा लिरिक्स - He Shyam Tu Jo Rutha Lyrics

हे श्याम तू जो रूठा लिरिक्स

हे श्याम तू जो रूठा मर ही जाऊँगी,
तेरे दर की निकाली, बोल कहाँ जाऊँगी,

मुझको अपनों लूटा गम की मैं सताई हूँ,
दुनीयाँ से हारी श्यामा दर पे तेरे आई हूँ,
इस उजड़े चमन में फूल खिलायेगा कौन,
गर तू भी ठुकराएगा, तो गले लगाएगा कौन,

हे श्याम अब सिर्फ तुम पर ही भरोषा है,
तुमने भी ना अपनाया तो, हमें अपना बनाएगा कौन,
तुमने ठुकराया जो चौखट पे प्राण दे दूँगी,
हे श्याम तू जो रूठा मर ही जाऊँगी।

छोड़ के मैं झूठी दुनियाँ शरण में तेरी आई हूँ,
हाल -ऐ- दिल कन्हैया मेरी तुमको अब सुनाती हूँ,
दिल की पढ़ ले लिखा सब निग़ाहों पे,
हे श्याम तू जो रूठा मर ही जाऊँगी।

दुनियाँ ने मारे ताने बोले मुझको पगली है,
श्याम की दीवानी आशा तेरी माला जपती है,
तू जो ना आया तो दम आज तोड़ जाऊँगी,
हे श्याम तू जो रूठा मर ही जाऊँगी।

bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- He Shyam Tu Jo Rutha

 Singer:- Asha Kumawat

 Lyrics  :- Asha Kumawat



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List