जादूगर मेरा सांवरा लिरिक्स - Jaadugar Mera Sanwra Lyrics
जादूगर मेरा सांवरा लिरिक्स
जादूगर मेरा सांवरा नैनो से घायल करेनैनो से घायल करे श्याम नैनो से घायल करे
जादूगर मेरा सांवरा नैनो से घायल करे
मोटे मोटे नैनो से जब नज़र डारे जिस पर ये
ऐसा जादूगर है सांवरा रखता सबको कब्ज़े में
श्याम लगन में जीवन भर वो श्यामा श्यामा गाये रे
जादूगर मेरा सांवरा नैनो से घायल करे
श्याम का जादू चला था शिव पर नारी बनकर नाचे थे
लाख मन किया गौरा माँ ने खुद को रोक ना पाए थे
देख कर अपना रंग शिव पर सांवरे मुस्काये रे
जादूगर मेरा सांवरा नैनो से घायल करे
मीराबाई पे चला था जादू छोड़ दिया घर बार रे
श्याम की चाहत में विष प्याला पी गई एक ही सांस में
राही दयालु मेरा सांवरा हर पल सबके साथ रे
जादूगर मेरा सांवरा नैनो से घायल करे
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें