जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स - Jab Bhi Aawaj Lagayega Tera Khatuwala Aaye Lyrics

जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स

दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर वो छोड़ तुझे ना जायेगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा

है साथ तेरे एहसास तो कर
एक बार सही विश्वास तो कर
तेरी आस पुपुराने आएगा
सच्चे दिल से अरदास तो कर
रिश्ते नाते सब टूटेंगे तो श्याम साथ निभाएगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा

क्यों है उदास क्या कारण है
बाबा के पास निवारण है
तू श्याम से मन की बतला ले
एक श्याम ही तारण हारण है
सूनी राहों को रोशन कर के श्याम उजाला लाएगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा

जो खोया है कब तेरा था
जो पाया है वो तेरा है
जितना भी दिया है बाबा ने
उसमे ही रेन बसेरा है
होंगे जैसे भी भाव तेरे वैसा ही सचिन तू पायेगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Jab Bhi Aawaj Lagayega Tera Khatuwala Aaye

 Singer:-  Mamta Bihani

 Lyrics  :-  Sachin Tulsyan


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics