जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स - Jab Bhi Aawaj Lagayega Tera Khatuwala Aaye Lyrics
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स
दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर वो छोड़ तुझे ना जायेगाजब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा
है साथ तेरे एहसास तो कर
एक बार सही विश्वास तो कर
तेरी आस पुपुराने आएगा
सच्चे दिल से अरदास तो कर
रिश्ते नाते सब टूटेंगे तो श्याम साथ निभाएगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा
क्यों है उदास क्या कारण है
बाबा के पास निवारण है
तू श्याम से मन की बतला ले
एक श्याम ही तारण हारण है
सूनी राहों को रोशन कर के श्याम उजाला लाएगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा
जो खोया है कब तेरा था
जो पाया है वो तेरा है
जितना भी दिया है बाबा ने
उसमे ही रेन बसेरा है
होंगे जैसे भी भाव तेरे वैसा ही सचिन तू पायेगा
जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें