जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये लिरिक्स - Jab Palke Kholu Tera Chehra Nazar Aaye Lyrics
जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये लिरिक्स
खाटू की गलियों में मेरा डेरा बस जाएजब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
तेरी चाहत में ओ श्याम पागल से बन जाएँ
मेरे श्याम ...........मेरे श्याम
तेरी चाहत में ओ श्याम पागल से बन जाएँ
मन में विश्वास लिए तेरे भजनो को गायें
तू खुश हो जाए तो मेरा मन भी खिल जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
तू बैठा मंदिर में हर पल ही मुस्काये
मेरे श्याम ...........मेरे श्याम
तू बैठा मंदिर में हर पल ही मुस्काये
तेरी मोरछड़ी बाबा भगतों पर लहराए
नीले की टप टप भी मीठी सी सुन जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
दर दर से भटक कर जो खाटू में आ जाएँ
मेरे श्याम .........मेरे श्याम
दर दर से भटक कर जो खाटू में आ जाएँ
किस्मत अगर बिगड़ी हो पल भर में संवर जाए
हेमंत के भावों को फुर्सत से तू सुन जाए
प्रिया के भावो को फुर्सत से तू सुन जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
तेरी मोरछड़ी बाबा भगतों पर लहराए
नीले की टप टप भी मीठी सी सुन जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
दर दर से भटक कर जो खाटू में आ जाएँ
मेरे श्याम .........मेरे श्याम
दर दर से भटक कर जो खाटू में आ जाएँ
किस्मत अगर बिगड़ी हो पल भर में संवर जाए
हेमंत के भावों को फुर्सत से तू सुन जाए
प्रिया के भावो को फुर्सत से तू सुन जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें